“खुद पर अगर तुमको विश्वास है तो कोई तुमको रोक नहीं सकता ” – अखिल यादव

Blog Campus Diaries Philosophy Success Story

(फोटो में अखिल यादव युवाओं के साथ अपने विचार साझा करते हुए )

8 अगस्त , 2022 को विवेकानंद केंद्र दिल्ली शाखा द्वारा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर VFX निर्देशक अखिल कुमार यादव के साथ युवा संवाद ” कार्यक्रम रखा था। कार्यक्रम का उद्देश्य था की कैसे युवा अपने लक्ष्य को पहचाने और उस तक पहुँच पाए। अखिल जो की नेहा कक्कड़ , ज़ुबिन नौटियाल, करण औजला, बब्बू मान, दिलप्रीत ढिल्लों, गुर्लेज अख्तर, राजा गेमचेंजर, दी लैंडर्स, परमीश वर्मा , पिछले दिनों जिनका स्वर्गवास हुआ गायक सिद्धू मुसे वाला सबके साथ काम कर चुके है।
उन्होंने युवाओं के कुछ महत्वपूर्ण सुझाव साझा किए जो उनके करियर में काम आए। अखिल यादव ने कहा कि ” दूसरे लोग आपके ऊपर विश्वास नहीं करते इससे आपको ज्यादा परेशान होने की जरुरत नहीं ,लेकिन अगर आपको खुद पर विश्वास नहीं है तो यह चिंता का विषय है।” अखिल ने अपने शुरुवाती दिनों के संगर्ष के अनेकों किस्से भी साझा किए। उनके साथ उनकी कंपनी इनसाइड मोशन पिक्चर के युवा कलाकार श्री अमित नेगी जी और सार्थक जी भी उपस्थित थे। दिल्ली विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजो से आए हुए युवाओं ने अखिल से अनेकों प्रश्न पूछे और उनसे प्रेरणा ली। कार्यक्रम का सञ्चालन श्री शिवा सिकरवार ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.