नई दिल्ली, 9 मई 2025 : दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज में युवा डीबीसी (YUVA DBC) सोसाइटी ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर एक भव्य और गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया। समारोह का उद्देश्य युवाओं को महाराणा प्रताप के साहस, राष्ट्रनिष्ठा और स्वाभिमान से प्रेरणा देना रहा।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर राजेन्द्र कुमार पांडेय ने की। मंच पर श्री हेमसिंह, अधिवक्ता श्री आई.पी. राघव, श्री रमेश चंद्र कुशवाहा, श्री पवन सोम, सेवानिवृत्त एसएचओ श्री सी.बी. सिंह, श्री एम.एस. राणा, डॉ. ज्योति चौहान और श्री अंकित गिरि जैसे विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों के प्राध्यापक जैसे डॉ. कमलेश रघुवंशी, डॉ. अवनीश सिसोदिया, डॉ. राम सिंह और अन्य विद्वान भी कार्यक्रम में शामिल हुए।
समारोह की शुरुआत महाराणा प्रताप के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई। इसके बाद युवा डीबीसी सोसाइटी के छात्र समन्वयक लोकेश कुमार और आस्था भट्ट के नेतृत्व में छात्रों ने महाराणा प्रताप के जीवन पर आधारित एक प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया। इस नाट्य मंचन ने दर्शकों को महाराणा प्रताप के बलिदान और संघर्ष से परिचित कराया।
वक्ताओं ने महाराणा प्रताप के अद्भुत साहस, स्वाभिमान और मातृभूमि के प्रति निष्ठा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन आज के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने वर्तमान वैश्विक संदर्भों में महाराणा प्रताप की नीति और विचारधारा को भी प्रासंगिक बताया।
प्राचार्य प्रो. पांडेय ने अपने वक्तव्य में कहा, “महाराणा प्रताप का जीवन हम सभी के लिए आदर्श है। उनका बलिदान और आत्मसम्मान आज भी राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरणा देता है।” कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान और सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए हुआ।